Sunday 15 April 2018

Microsoft Word 2010 full jankari

Microsoft Word की जानकारी 

परिचय Microsoft Word एक text एडिटर है जिसमें आप कुछ भी डाटा सेव कर सकते है उसके साथ ही हम रेसयूम बना सकते है Microsoft Word में फोर्मेटिंग भी कर सकते है जैसे text को bold ,italic करना उसके साथ इमेज ,टेबल ,चार्ट आदि कई प्रकार की फोर्मेटिंग कर सकते है। Microsoft Word का उपयोग अपनें डाटा को text ,इमेज आदि फोर्मेटिंग के साथ अपने डाटा को सुरक्षित सेव कर सकतें है। Microsoft Word बहुत आसानी से सिख सकतें है।


Microsoft Word को start करने के लिये Start बटन पर क्लिक करे। उसके बाद All Program में जाये उसके बाद आपको Microsoft Office को Open करने के बाद आपको Microsoft Word 2010 सेलेक्ट करकें enter बटन पर क्लिक करे। आपके सामने Microsoft Word हों जायेगा। 
ओपन करने के बाद आपको जो वर्क करना text लिखना size आदि सब फोर्मेटिंग करने के बाद आपको Save करने के लिये लेफ्ट साईट में उपर कोने में File का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे। उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन होंगे उसमे से आपको सेव बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके सामने फाइल डायलॉग बॉक्स खुलेगा उसमे आपको फाइल लोकेशन बतानी है की आपका डाटा किस जगह सेव करना उसके बाद फाइल का नाम लिखकर सेव बटन पर क्लिक करने पर आपका डाटा सेव हों जायेगा। 

0 comments:

mere blog par aap blog se related comment kare thanks for you